X Close
X
9820232827

अगस्त्यमुनि में होगा ‘कृषि औद्योगिक विकास मेले’ का आयोजन


Thane:

अगस्त्यमुनि। उत्तराखंड राज्य में रुद्रप्रयाग जिले में स्थित अगस्त्यमुनि शहर में सात नवंबर से कृषि औद्योगिक विकास मेले का आरम्भ होनेवाला है | जिसमें राज्य के बहरी विभाग से भी कई व्यापारी सहभागी होंगे |

कृषि औद्योगिक विकास मेले के लिए महर्षि अगस्त्य की नगरी अगस्त्यमुनि सजने लगी है। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के खेल मैदान आयोजित इस मेले की कालावधि पांच दिन की है | मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है। जबकि सुरक्षा व अन्य बुनियादी व्यवस्थाएं जुटाने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, ऊर्जा निगम व जल संस्थान के अधिकारी भी पहुंच रहे है। विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा | इस मेले के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा दुकानों को स्थापित कर जनता को कृषि सम्बंधित उपकरणों की जानकारी दी जाएगी |

Krishibhoomi